Modi 3.0 : कैबिनेट में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Smriti Irani ,अनुराग ठाकुर Anurag Thakur,राजीव चंद्रशेखर और नारायण राणे जैसे नेता शामिल नहीं हैं। मगर सबसे ज्यादा चर्चा स्मृति ईरानी की हैं क्यों की 2014 में भी स्मृति ईरानी राहुल गाँधी से अमेठी हार गई थीं लेकिन फिर भी उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिली और वह मानव संसाधन विकास मंत्री बनी थीं,
2019 में स्मृति ने उस समय के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके पारिवारिक गढ़ अमेठी में हरा दिया , मगर इस बार 2024 में कांग्रेस और गाँधी परिवार ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्त्ता और गाँधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को उतरा और स्मृति ईरानी कांग्रेस कार्यकर्त्ता किशोरी लाल शर्मा से 1,67,196 वोटों से लोकसभा चुनाव हार गई हैं ।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में महिला और बाल विकास मंत्री पद पर थीं। पिछले 10 सालो में मंत्री रहते हुए उन्होंने हमेशा गाँधी परिवार के मोर्चा खोला रखा ,और गांधी परिवार ने भी एक गहरी चाल चलते हुए अपने करीबी और पार्टी कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा से चुनाव हरवा दिया ,2014 में जब वह हारी थीं तब उनका राजनीती रसूख बढ़ गया था ,वह कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और गाँधी परिवार के चस्मो चिराग चुनाव हारी थीं , जब 2019 में उन्होंने राहुल गाँधी को उनके पारिवारिक गढ़ में हराया तो वह पुरे देश छा गई थीं , मगर गाँधी परिवार ने अपने कूटनिति से उनको यैसी मात दी हैं ,उनको इस सदमे से निकलने में समय लगेगा , और इधर मंत्रालय भी हाथ चला गया ,
NDA गठबंधन की नई सरकार में 72 लोगों को मंत्री बनाया गया हैं जिनमे बीजेपी से राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज चौहान, अमित शाह,एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण,धर्मेंद्र प्रधान , मनसुख मांडविया, पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, प्रह्लाद जोशी, सीआर पाटिल, एल. मुरुगन, हरदीप पुरी, एमएल खट्टर, गजेंद्र शेखावत, सुरेश गोपी और जितिन प्रसाद मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल हैं ,
H.D. कुमारस्वामी, जयंत चौधरी, प्रताप जाधव, राम मोहन नायडू, सुदेश महतो और लल्लन सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अन्य दलों के नेताओं को शामिल किया गया हैं।
Read this also –Sofia Firdous ने रचा इतिहास, 2024 में बनीं ओडिशा की पहली महिला मुस्लिम विधायक