in

Australia vs Oman “स्टोइनिस और वॉर्नर की धमाकेदार बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से दी मात”

गुरुवार को T20 world cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया और ओमान का मुकाबला हुआ। मिचेल मार्श {Mitchell Marsh} की टीम ने इस मैच में ओमान को 39 रनों से हराया।

T20 world cup 2024
T20 world cup 2024 ” Australia vs Oman ”

T20 world cup 2024 : पहले बल्लेबाजी करते हुए  Australia ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में ओमान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाए। इस मैच में {Marcus Stoinis} मार्कस स्टोइनिस और डेविड वॉर्नर {David Warner} ने अर्धशतक लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी { Oman }ओमान की टीम ने नौ विकेट पर 125 रन बनाए। इस मैच में उनकी शुरुआत भयानक थी.। प्रतीक अठावले  {Pratik Athawale} को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क {Mitchell Starc} ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नाथन एलिस ने पांचवें ओवर में कश्यप एलिस को आउट किया, जो सिर्फ सात रन बना सका। ओमान के बल्लेबाज  इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए । अयान खान अकेला बल्लेबाज है जिन्होंने 36 रन बनाए। लेकिन 16वें ओवर में जम्पा ने उन्हें आउट कर दिया । इस मैच में आकिब इलियास ने 18 रन बनाए, जीशान मकसूद ने एक रन बनाया, खालिद काइल ने आठ रन बनाया, शोएब खान ने शून्य बनाया, मेहरान खान ने 27 रन बनाया और शकील अहमद ने 11 रन बनाए। वहीं बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने क्रमश: छह और एक रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट झटके, जबकि स्टार्क, एलिस और जम्पा ने दो-दो विकेट झटके।

newsforindia.in

Written by newsforindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cusat’s CAT 2024 for BTech programmes : में लड़कों का दबदबा, शिवराम एस ने हासिल की पहली रैंक, हाफिज रहमान रहे ?

Virat Kohli की फिटनेस की तारीफ में बोले मोहम्मद हफीज: क्रिकेट का अनमोल रत्न” T20 World Cup 2024

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now