Shivam Dube ने पाकिस्तान की बैटिंग के तीसरे ओवर में मोहम्मद रिजवान का कैच छोड़ दिया। दुबे के कैच करने मौका था अब लोगों उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं।
Shivam Dube Catch Drop : पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में शिवम दुबे ने मोहम्मद रिजवान का कैच छोड़ दिया।बुमराह की लेंथ बॉल पर रिजवान ने क्रॉस शॉट खेला, जिससे बॉल फाइन लेग की तरफ गई। रिजवान को कैच करने का दुबे के पास मौका था, लेकिन वह कर नहीं पाए । इस भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस सोशल मीडिया पर तीखे कमेंट करने शुरू कर दिए हैं।
बेचारे शिवम दुबे जी बचपन में वो बालक थे जिनके पास बैट हुआ करता था.. तो जब भी गली क्रिकेट में ये आउट होते, बैट लेकर भाग जाते थे, फिल्डिंग नहीं करते थे..
परिणाम ये हुआ की Dube जी से कैच छूट रहा.. और बैटिंग के समय तुरंत बैट लेकर वापस निकल ले रहे।🤦#INDvsPAK #t20USA pic.twitter.com/H2bOOXBRPu
— Sanny Kumar Mishra (@SannyKrMishra) June 9, 2024
शिवम दूबे ने पिछले कुछ सीज़नों में आधे से अधिक आईपीएल मैचों में फील्डिंग नहीं की है क्योंकि उन्हें इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में सब्स्टीट्यूट किया गया है। यहाँ, उन्हें एक ऐसे ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है जो बल्लेबाजी नहीं कर सकता, गेंदबाजी नहीं करेगा, और फील्डिंग भी नहीं कर… pic.twitter.com/3sBqbUbxUb
— Vacuum (@FenStri) June 9, 2024
2024 IPLमें शानदार प्रदर्शन करके BCCI चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाई। दुबे ने 14 मैच खेलकर 396 रन बनाए। उन्हें आईपीएल के बीच में ही भारतीय टीम में चुना गया था। दुबे का प्रदर्शन इसके बाद खराब हो गया और वह अपनी फॉर्म खो बैठे। टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद थी कि वह फिर से अपनी फॉर्म में आ जाएगा। लेकिन पाकिस्तान मैच में दुबे ने विस्फोटक बल्लेबाज रिजवान का कैच छोड़ दिया। इससे लगता है कि दुबे को अब भारतीय टीम में स्थान मिलना मुश्किल हो सकता है।
यह भी पढ़े :-Ind vs Pak T20 World Cup 2024 : कहा देख सकते हैं Live, और क्या है पिच रिपोर्ट