Sheikh Hasina Resigns: बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने ने सेना के हेलीकॉप्टर से देश छोड़ दिया है ,कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना और उनकी बहन ने भारत की ओर उड़ान भरी है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देशभर में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और दंगों के कारण स्थिति गंभीर हो गई थी। आरक्षण मुद्दे पर चल रहे विवाद ने हालात को और बिगाड़ दिया, जिससे दंगों में अब तक 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना ने सेना के हेलीकॉप्टर से देश छोड़ दिया है और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं, उनके साथ उनकी बहन शेख रेहाना भी मौजूद हैं। बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति और सुरक्षा की चिंताओं के चलते दोनों ने देश छोड़ने का फैसला किया।
पीएम आवास पर प्रदर्शनकारी,
बांग्लादेश में पीएम आवास गोनो भवन को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि प्रदर्शनकारी पीएम आवास के अंदर भी घुस गए हैं।
बांग्लागदेश हिंसा पर बहुत बड़ी खबर
भीड़ ने पीएम आवास पर धावा बोला
भारत के 2 पड़ोसी देशों में ‘जनरल’ ही ‘शासन’
दिनदहाड़े शेख हसीना का तख्तापलट हो गया
पाक की तरह बांग्लादेश में सेना की चलेगी?#Bangladeshcrisis #Sheikhhaseenaresignation @JpSharmaLive pic.twitter.com/33jst4mgJz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 5, 2024
भारत की ओर उड़ीं Sheikh Hasina ?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना (Sheikh Hasina )और उनकी बहन शेख रेहाना (Sheikh Rehana) ने भारत की ओर उड़ान भरी है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वे कहां पहुंची हैं, लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लैंड करने की खबर आई हैं।
ढाका में पीएम आवास के अंदर घुसे हजारों प्रदर्शनकारी
शेख हसीना हेलिकॉप्टर से सुरक्षित जगह के लिए रवाना, ढाका भी छोड़ा
शेख हसीन ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, देश की कमान सेना के हाथों में।
#BangladeshViolence #SheikhHasina #Bangladesh #BangladeshProtest #Dhaka #BangladeshCrisis pic.twitter.com/DsFQGnOEhO
— Newslive 24×7 (@kanpurtak) August 5, 2024
सैन्य शासन की संभावना ,
शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद, बांग्लादेश में हालात और भी बिगड़ सकते हैं। संभावित तख्तापलट की स्थिति को देखते हुए, बांग्लादेश के आर्मी चीफ वाकर-उज़-ज़मान सैन्य शासन लागू कर सकते हैं।
Read Also : Stock Market Crash : निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ गायब ?