दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसों के बाद बिहार में कोचिंग संस्थानों (coaching center) की जांच तेज कर दी गई है। Khan Sir का ‘जीएएस रिसर्च सेंटर’ (Khan GS Research Centre) जांच के दौरान कई खामियों का शिकार हुआ, जिससे इसे बंद कर दिया गया है।
दिल्ली में घटनाओं के बाद पटना और बिहार भर में कोचिंग संस्थानों की छानबीन की जा रही है। Khan Sir के कोचिंग संस्थान की जांच में पाया गया कि यह मानकों पर खरा नहीं उतरता। मंगलवार को सदर एसडीएम ने निरीक्षण किया और रिपोर्ट में कई समस्याएं सामने आईं। इसके बाद बुधवार को कोचिंग सेंटर पर ताला लगा दिया गया और नोटिस चिपका दिया गया।
शिक्षा मंत्री का आदेश और जांच का दायरा .
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दिल्ली की घटना को देखते हुए सभी कोचिंग संस्थानों की जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को इस जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पटना में करीब 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की गई है, जिनमें खान सर की ‘जीएस क्लासेस’ और ‘ज्ञान विंदू’ भी शामिल हैं।
Khan Sir के कोचिंग सेंटर में मिलीं खामियां
पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की टीम ने ‘Khan Sir’ खान सर के ‘जीएस रिसर्च सेंटर’ का निरीक्षण किया और कई मानकों की कमी पाई। इनमें रजिस्ट्रेशन की कमी, फायर एनओसी का अभाव और पार्किंग की व्यवस्था की अनदेखी शामिल है। अब तक लगभग 30 कोचिंग सेंटर की जांच की गई है, जिनमें से कई का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है।
दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसों के बाद कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया था, अब इसी घटना के बाद अन्य राज्यों में भी कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की गई है।
Read Also : CBI ने Arvind Kejriwal की जमानत का विरोध, उन्हें ‘सूत्रधार’ करार दिया ?