in

‘Sujeet Kumar MP Rajya Sabha :पूर्व BJD सांसद सुजीत कुमार BJP में शामिल ?

Sujeet Kumar MP Rajya Sabha : सुजीत कुमार का राजनीतिक सफर: BJD से निष्कासन के बाद BJP में नई पारी की शुरुआत,

Sujeet Kumar
Sujeet Kumar MP Rajya Sabha

Sujeet Kumar MP Rajya Sabha :शुक्रवार को BJD ने सुजीत कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

बीजू जनता दल (BJD) से निष्कासन के बाद, पूर्व राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थामते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में अपनी नई पारी की शुरुआत की।

Sujeet Kumar  का भावुक बयान ,

अपने इस्तीफे में सुजीत कुमार ( Sujeet Kumar ) ने पार्टी और BJD प्रमुख नवीन पटनायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने हमेशा पार्टी के हित में पूरी निष्ठा और समर्पण से काम किया है। मुझे राज्यसभा के लिए नामित करने और कलाहांडी जिले व KBK क्षेत्र की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अवसर देने के लिए मैं आभारी हूं।”

 

हालांकि, Sujeet Kumar  ने आगे कहा, “पिछले कुछ समय से मुझे पार्टी में नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, और मुझे यह महसूस हो रहा है कि अब पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है। इसी कारण मैंने यह कठिन निर्णय लिया और जनहित में अपना इस्तीफा दे दिया।”

Read Also : Supreme Court का सवाल: Arvind Kejriwal की जमानत पर 3 पैरा लिखने में 7 दिन क्यों लगे?

newsforindia.in

Written by newsforindia.in

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hina khan

Hina Khan की नई चुनौती: Chemotherapy से Mucositis तक की जंग ?

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2024 : जानें गणेश चतुर्थी 2024 का शुभ मुहूर्त ?

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now