in

Rahul Gandhi का लोकसभा में तीखा हमला: महाभारत के चक्रव्यूह की तुलना मोदी सरकार से ?

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi in Lok sabha

Rahul Gandhi in Lok sabha : चक्रव्यूह का ताज़ा संदर्भ: मोदी सरकार पर आरोप, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चक्रव्यूह के दूसरे नाम ‘पद्म व्यूह’ की चर्चा की, जो कमल के आकार का होता है।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi in Lok sabha

Rahul Gandhi ने लोकसभा में अपने भाषण में महाभारत के चक्रव्यूह का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया, उनका कहना था कि मोदी सरकार ने देश में एक नया चक्रव्यूह तैयार किया है, जिसमें किसान और आम लोग फंस रहे हैं। उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि महाभारत में अभिमन्यु को जिस तरह से चक्रव्यूह में घेरकर मारा गया था, आज भी सत्ता के खेल में आम लोग उसी तरह फंसते जा रहे हैं।

Rahul Gandhi तीखा हमला : पद्म व्यूह और पीएम मोदी ,

राहुल गांधी ने चक्रव्यूह के दूसरे नाम ‘पद्म व्यूह’ की चर्चा की, जो कमल के आकार का होता है, उन्होंने आरोप लगाया कि 21वीं सदी में भी एक नया चक्रव्यूह तैयार किया गया है, जिसमें कमल का चिह्न प्रधानमंत्री मोदी की छाती पर देखा जा सकता है। जैसे महाभारत में द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थामा और शकुनी ने मिलकर अभिमन्यु को मारा, वैसे ही आज भी सत्ता के शीर्ष पर नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अंबानी ,अडाणी , मोहन भागवत और अजित डोभाल, के रूप में कुछ लोग नियंत्रण रखते हैं।

कोरोना महामारी, बेरोजगारी और युवाओं के लिए उपायों पर सवाल ,

Rahul Gandhi  ने कोरोना महामारी के दौरान छोटे व्यापारियों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप बेरोजगारी बढ़ी है, उन्होंने वित्त मंत्री से सवाल किया कि युवाओं के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं और इंटर्नशिप के प्रस्ताव को मजाक करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक और बेरोजगारी की समस्याएं गंभीर हैं और अग्निवीरों के लिए इस बजट में कोई पेंशन का प्रावधान नहीं किया गया है।

Read Also : “NEET PG 2024: आज जारी होगी परीक्षा शहर की जानकारी, ई-मेल पर मिलेंगी डिटेल्स – जानें एडमिट कार्ड और परीक्षा की अहम बातें”

newsforindia.in

Written by newsforindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET PG

“NEET PG 2024: आज जारी होगी परीक्षा शहर की जानकारी, ई-मेल पर मिलेंगी डिटेल्स – जानें एडमिट कार्ड और परीक्षा की अहम बातें”

Nikhat Zareen

Paris Olympics 2024 : Nikhat Zareen की शानदार वापसी-धीमी शुरुआत से लेकर निर्णायक जीत तक का सफर

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now