in

Dhruv Rathee पर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला , पैरोडी अकाउंट ने फैलाई झूठी खबर ?

Dhruv Rathee
Dhruv Rathee

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने फेमस यूट्यूबर Dhruv Rathee पर मामला दर्ज किया है , सोशल मीडिया पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी Anjali Birla के बारे में झूठी खबर फ़ैलाने के जुर्म में ,

Dhruv Rathee
Dhruv Rathee

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने कहा कि @dhruvrahtee नामक एक अकाउंट ने झूठा दावा किया कि ओम बिरला की बेटीAnjali Birla ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा बिना दिए पास कर ली।

ओम बिरला के एक रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने ध्रुव राठी पर मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से अपमान और गलत बयान देने का आरोप लगाया है, साथ ही आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि यह झूठी खबर Dhruv Rathee (Parody) अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई थी न कि Dhruv Rathee  के अपने अकाउंट से,

क्यों की जिस इस @dhruvrahtee अकाउंट की बायो में स्पस्ट लिखा है, “यह फैन और पैरोडी अकाउंट है और @dhruv_rathee के मूल अकाउंट से कोई संबंधित नहीं है।”  सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस कहना है “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

Dhruv Rathee (Parody) ने फिर किया ट्वीट ?

शनिवार को पैरोडी अकाउंट ने एक और ट्वीट किया, “महाराष्ट्र साइबर पुलिस के निर्देशानुसार, मैंने अंजली बिरला के बारे में सभी अपने पोस्ट और टिप्पणियों को हटा दिया है, मैं इसके लिए माफी मांगता हूँ क्योंकि मैं तथ्यों से अनजान था और किसी अन्य के ट्वीट्स को कॉपी कर शेयर किया था।”

ध्रुव राठी की फेक न्यूज़ फ़ैलाने वाले इस खबर और उनके ऊपर दर्ज मामले को कई बड़े मीडिया हॉउस ने भी किया। इस पर Times of india को टैग करते हुए Dhruv Rathee ने ट्वीट किया।

नमस्ते

@timesofindia,

आपके अखबार के पहले पन्ने पर मेरे बारे में झूठी खबर क्यों फैलाई जा रही है?

अपनी आँखों से देखिए कि यह पोस्ट किसी रैंडम पैरोडी ट्विटर अकाउंट द्वारा की गई है । मेरा इससे कोई रिस्ता नहीं है।

Also Read :अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर पेंसिलवेनिया रैली में जानलेवा हमला:बाल बाल बचे ट्रंप ?

newsforindia.in

Written by newsforindia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs PAK Legends

IND vs PAK Legends : World Championship 2024,फाइनल मुकाबला: भारत की ऐतिहासिक जीत ?

BBC

BBC ने ओलंपिक कवरेज के दौरान किया “क्लासिक मनोरंजन सीजन” का ऐलान, मशहूर हस्तियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now